एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की स्टेट टॉप-10 टॉपर की सूची में कला वर्ग के अभ्यर्थियों का बोलबाला है। विज्ञान और कृषि के एक भी अभ्यर्थी ने टॉप-10 में जगह नहीं बनाई। कामर्स वर्ग के एक अभ्यर्थी को टॉप-10 में जगह मिली है। बीएड कर शिक्षक बनने का सपना साइंस, आर्ट, कामर्स और कृषि चारों ही वर्ग के अभ्यर्थी देखते हैं। चारों ही वर्ग के अभ्यर्थियों ने इंट्रेंस दिया भी मगर टॉप-10 में आर्ट का बोलबाला रहा। साइंस का एक भी छात्र टॉप-10 में नहीं होने पर विशेषज्ञों ने भी हैरानी जताई।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने तय तिथि के अनुसार 5 अगस्त शुक्रवार को यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है।

टॉप 1 पर रागिनी यादव

यूपी बीएड एंट्रेंस में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक हासिल टॉप किया है। प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया है। टॉप 10 अभ्यर्थियों में शीर्ष 9 आर्ट्स साइड से हैं। 10वीं रैंक वाला अभ्यर्थी कॉमर्स साइड से है। टॉप 10 में छह लड़कियां और चार लड़के हैं। पिछले साल शीर्ष 10 स्थानों में एक भी महिला अभ्यर्थी जगह नहीं बना पाई थी।

कुलपति ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

यूनिवर्सिटी ने छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीएड इंट्रेंस का आयोजन किया था। इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था। प्रथम प्रश्न पत्र में 615602 और दूसरे में 615778 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए। कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। इंट्रेंस के राज्य समन्वयक प्रो पीबी सिंह, डॉ अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

UP BEd Topper List 2022 : यहां देखें बीएड टॉपरों की लिस्ट

रैंक-1 – रागिनी यादव – प्रयागराज, 359.666 मार्क्स
रैंक-2 – नीतू देवी, प्रयागराज, 358 मार्क्स
रैंक-3 – अभय कुमार गुप्ता, प्रयागराज, 349.333 मार्क्स
रैंक-4 – विश्वेन्द्र सिंह, आगरा, 348 मार्क्स
रैंक-5 – राधा पटेल, वाराणासी, 346.667 मार्क्स
रैंक-6 – पूजा रानी, अलीगढ़, 346.334 मार्क्स
रैंक-7 – नंदिनी पटेल , वाराणसी, 344 मार्क्स
रैंक-8 – संजीदा मलिक, आगरा, 342 मार्क्स
रैंक-9 – परमानंद नागर, जौनपुर, 341.334 मार्क्स
रैंक-10 – पवन कुमार, अलीगढ़, 341.333 मार्क्स

इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस साल यूपी बीएड के लिए करीब 6,72,456 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट के आधार पर राज्य के 19 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अभ्यार्थियों को बीएड कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। नतीजे जारी होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए उ्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चुनना होगा। अगर इसके बाद भी सीटे बच जाती हैं तो उसके बाद बची हुई सीटों के लिए पूल काउंसलिंग कराई जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी ‘च्वाइस-फिलिंग’ के लिए अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट भी कर सकते हैं जिससे बाद में उन्हें आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed