एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों में रोजाना झंडा फहराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को संबोधित पत्र जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि विद्यालय के निकट गांव व बस्ती में झंडा गीत संग प्रभात फेरी निकाली जाएं।शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में घर घर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जाए । विद्यालयों में राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक आयोजन किए जाएं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों व अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
ऐसे स्कूलों को किया जाएगा सम्मानित
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई कराई जाएगी। स्कूलों को बिजली की झालरों से सजाया जाएगा। इसके लिए कम्पोजिट ग्रांट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 अध्यापकों व 75 स्कूलों का चयन किया जाएगा।