बदायूं : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में बीए बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन वितरित करने के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन लाभकारी सिद्ध होंगे।

उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया,कि वह स्मार्टफोन के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञान वर्धन करें। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत इग्नू स्टडी सेंटर एवं अभ्युदय कोचिंग संस्थान के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने माल्यार्पण कर किया। समारोह में कुल 467 स्मार्टफोन वितरित किए गए। फोन प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन ने किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ स्मिता जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा किया जा रहा है या प्रयास सार्थक सिद्ध हो, इसकी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की है।

डॉ जैन ने स्मार्ट फोन के दुरुपयोग की संभावना को स्वीकार करते हुए कहा कि इसका सदुपयोग कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की कमान को संभाले रखा। इस अवसर पर भाजपा के वजीरगंज मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव,डॉ पवन शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ गौरव कुमार , डॉ सारिका शर्मा, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ हुकुम सिंह, डॉ राजधारी यादव,डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ शशि प्रभा, सञ्जीव शाक्य, प्रमोद शर्मा,राजीव पाली, वीरबहादुर आदि ने सहयोग उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed