कल 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक ऐसा दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पुलिस कर्मी सोते हुए बेजुबान प्यारे बच्चे ( कुत्ते ) को डंडे से उसके सर पर जान से मारने के लिए हमला करते हुए दिखाई दिया ;? वीडियो इतना दर्दनाक था जिसको देखकर किसी भी आम इंसान को चक्कर आ जाए , जब News 24 ने पता लगाया तो सिवान भल्ला जो दिल्ली में ही वकील है उन्होंने बताया कि यह वीडियो दिल्ली में जाफराबाद पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कर्मचारी का है ,,, और यह भी बताया कि वहां के थाने के पुलिस अधिकारी और एएसआई रविंद्र ने कार्य किया है ,,,,? जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 428/429/268 आईपीसी ( I.P.C ) 1860 एवं पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 ( 1 ) A PCA ACT 1960 के अनुसार एक दंडनीय अपराध है पशु प्रेमियों ने किया धरना प्रदर्शन जिसमें काफी लोग उपस्थित रहे प्रीति ,उषा चौधरी,आरती ,विनय कुमार, अर्जुन, कविता शर्मा ,आर्य अविनाश सिंह ,रेनू ,कृष्णा नगर से अमनदीप सिंह ,तान्या ठाकुर ,रेनू पूनम रानी ,अनीता तोमर ,हरमीत कौर ,बबीता, हिमांशी, सिद्धार्थ, वर्षा पांडे, माधव सिंह ,गौरव कुमार अंशु शर्मा ,नीलम
रिंकू शर्मा BC Aligarah