लखीमपुर खीरी 14 जनवरी 2022
रात में रैन बसेरों का सूरत-ए-हाल का हाल जानने पहुंचे कमिश्नर
निरीक्षण में मिली रैन बसेरों में बेहतरीन व मुकम्मल सुविधाएं, कमिश्नर ने की प्रशंसा
गुरुवार की रात करीब दस बजे नोडल अफसर, आयुक्त-लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण कर सूरत ए हाल जाना।
नोडल अफसर ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय सिंह के साथ नपाप लखीमपुर द्वारा रोडवेज बस अड्डे पर एक ही परिसर में पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग बनाए गए रैन बसेरे देखे। जिसमें पुरुषों हेतु 12 बेड व महिलाओं हेतु 03 बेड उपलब्ध मिले। रैन बसेरे में शरण लिए लोगों से प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। नोडल के समक्ष सभी ने बेहतर व्यवस्थाएं होने की बात कही। नोडल के पूछने पर रैन बसेरा प्रभारी नगर निकाय लिपिक देवाशीष मुखर्जी ने सीसीटीवी कैमरे, पेयजल की उपलब्धता, रूम हीटर सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी दी।
इसके बाद नोडल अधिकारी नपाप लखीमपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने, ओवर ब्रिज के नीचे 32 बेड वाले रैन बसेरे को देखने पहुंचे। जिसमें 30 पुरुष व दो महिलाओं ने शरण ले रखी थी। नोडल अधिकारी ने रैन बसेरे में उपलब्ध सीसीटीवी, मॉस्किटो क़्वाएल, मेडिकल किट, सैनिटाइजर, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, रूम हीटर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं मिलने पर प्रशंसा जाहिर की। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध पंजिका भी देखी। उन्होंने शहर में भ्रमण सील रहकर अलाव स्थलों का भी अवलोकन किया। इस दौरान अलाव स्थलों पर लोग बड़ी संख्या में आग तापते नजर आए। निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार, ईओ, नगरपालिका आरआर अम्बेश सहित तहसील व नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।