एमडी ब्यूरो/लखनऊ:योगी सरकार ग्राम पंचायत सचिवालयों में कार्यरत ग्राम सहायकों यानी कंप्यूटर सहायकों को प्रति प्रमाण पत्र पांच रुपये मेहनताना देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।

सरकार गांवों में ही लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही खसरा व खतौनी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सचिवालयों को मजबूत बना रही है। इसके संचालन के लिए ग्राम सहायकों को रखा गया है। उन्हें 6000 रुपये हर माह मानदेय दिया जा रहा है। प्रति प्रमाण पत्र 15 रुपये शुल्क लिया जाता है। पंचायती राज विभाग ने कंप्यूटर सहायकों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए प्रति प्रमाण पत्र पांच रुपये देने का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा था। इसके अलावा शेष बचने वाले 10 रुपये को अन्य कामों में इस्तेमाल किया जाएगा।वहीं इस फैसले के बाद पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *