बीती रात छात्र के शव को सड़क पर रखने तथा सरकारी वाहनो को जलाने व क्षतिग्रस्त करने का मामला

औरैया। राजू दोहरे पुत्र सोबरन सिंह निवासी वैशोली थाना अछल्दा पर दिनांक 24 सितंबर 2022 को लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे पुत्र निखित जो आदर्श इण्टर कालेज में पढ़ता है। जिसे उसके शिक्षक द्वारा दिनांक 07 सितंबर 2022 को पीटा गया था। इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं व एसी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। सैफई पीजीआई में दौराने इलाज दिनांक 25/26 सितंबर 2022 की रात्रि को छात्र की मृत्यु हो गयी, जिसके पार्थिव शरीर को बाद पोस्टमॉर्टम उसके निवास स्थान ग्राम वैशोली में मय थाना अछल्दा की फोर्स के साथ लाया जा रहा था, तभी मृतक के परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शव को बलपूर्वक एम्बुलेन्स से उतार कर आदर्श इण्टर कालेज अछल्दा के सामने रखते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।


पुलिस टीम द्वारा सहानुभूति पूर्वक उन्हें काफी समझाया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा था, परन्तु प्रदर्शनकारियों द्वारा आवेशित होकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी तथा वर्दी फाड़ कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी वाहनों तथा अन्य वाहनों पर पथराव व आगजनी की गयी, जिससे आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। तथा सरकारी सम्पत्ति का काफी नुकसान पहुँचा। इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में 35 नामजद एवं 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर प्रशांत कुमार व जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा आज 27 सितंबर 2022 को पुलिस महानिदेशक कानपुर भानू भास्कर व कानपुर मण्डलायुक्त राजशेखर द्वारा परिवारीजनों से मिलकर उनको न्याय का आश्वासन दिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दियें।


पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की जाँच की गयी तथा मुखबिर को अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। जिस क्रम में आज 27 सितंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर सम्बन्धित 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मय टीम, थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार मय टीम
निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, नि0 सत्य प्रकाश, नि0 राकेश, थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज शामिल रहे।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed