हरदोई…………
एम एस कान्वेंट स्कूल एवं डिग्री कॉलेज सांडी के शिक्षक ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहाँ कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं लोगों से हमेशा बापू के आदर्शों पर चलने की अपील करता हूं। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।
उन्होंने लोगों को गांधी जयंती का महत्व भी समझाया। बता दें कि गांधी जयंती हर साल दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के रूप में मनाई जाती है, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष को समर्पित कर दिया। इस मौके पर एमएस डिग्री कॉलेज के शिक्षक. संस्कार मिश्रा, अभय, अंजली, शिव भूषण, राम जी आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट पुनीत शुक्ला