बाराबंकी/यूपी:मामला जनपद बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के कोठी थाना क्षेत्र के आमसेरुवापुरवा गांव का है।जहाँ गाँव मे एक नरेंद्र कनौजिया उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि घर में अकेला था ।मायके से पत्नी के घर ना आने को लेकर नरेंद्र ने घर में ही अपने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। नरेंद्र के घर पर उस समय कोई नहीं था ।उनकी माता राजपति जो कि अपने मायका अचलगंज मे थी। माता पिता का कहना है कि हमने अपने बेटे को कल से कई बार फोन किया लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं हुआ जिससे वह चिंतित होने लगी और वहां से अपने घर आए तो देखा कि बाहर के दरवाजा बंद थे और अंदर नरेंद्र फांसी के फंदे से लटकता मिला और उनकी बेटी ममता भी अपनी मां के साथ मामा के वहाँ थी और पिता रामखेलावन कनौजिया अपनी बहन के वहां गए हुए थे ।

बता दें कि नरेंद्र कुल तीन भाई हैं धीरज की शादी हो गई है जिसके दो लड़के हैं जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है सुमित अहमदाबाद में कपड़े धोने का काम करते हैं उम्र लगभग 20 वर्ष है नरेंद्र अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता एक महीना पहले ही नरेंद्र को डेंगू बुखार आया था तो वह अपने घर वापस चला आया जिसका इलाज चल रहा था । वही आपको बता दें कि नरेंद्र के पास एक लेटर भी मिला है नरेंद्र की शादी लगभग 2 वर्ष पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के आघेरा गांव से दिनेश कनौजिया की पुत्री रचना कनौजिया के साथ हुई थी वहीं नरेंद्र की माता का कहना है कि होली से हमारी बहू घर नहीं आई जिसको लेने कई बार गए हुए थे लेकिन आने को तैयार नहीं थी जिसके चलते आज हमारे बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पाकर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई।

बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *