नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा का अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में तूफानी प्रदर्शन जारी है। यूएई के खिलाफ दाएं हाथ की इस युवा बैटर ने सिर्फ 34 गेंद में ताबड़तोड़ 78 रन कूट दिए। यह भारत का दूसरा मैच है। इस दौरान हरियाणा की शेफाली ने 12 चौके और चार छक्के मारे। लग रहा था कि वह आसानी से शतक बना जाएंगी, लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका मारने के बाद आउट हो गईं।

पहले मैच में भी बोला था धावा
शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने मिलकर अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप इतिहास की पहली शतकीय साझेदारी भी की। पहले मुकाबले में भी शेफाली का बल्ला जमकर गरजा था। तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने महज 16 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का के दम पर 45 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान एक ओवर में लगातार 5 चौके और एक सिक्स उड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed