गोण्डा। तहसील करनैलगंज में बुधवार को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारती के अगुवाई में लोगों ने रामचरित मानस पर विवादित बयान का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। और कहा है कि भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में पूज्य श्रीराम चरित मानस पवित्र ग्रंथ पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा विवादित बयान अभद्र टिप्पणी किये जाने पर आवश्यक कार्यवाही किया जाये।

ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गत दिनों महाकवि तुलसीदास कृत श्रीराम चरित मानस पावन ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी व गोस्वामी तुलसीदास जी पर जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाया है। जिससे भारतवर्ष ही नहीं वरन् सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं की आस्था को आहत किया है। इससे आम जनमानस के हृदय पर गहरा आघात लगा है। इससे लोगों में अशांति का महौल व्याप्त है। जिससे कभी भी देश व प्रदेश में अशांति फैल सकता है। भविष्य में कोई भी सनातन धर्म व पवित्र ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी न करें। इसके लिये सनातन धर्मावलम्बियों के भावनाओं को देखते हुए ऐसे बड़ बोले नेताओं पर सख्त कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्रियों को निर्देशित करने एवं विधिक कार्रवाई को पत्र सौंपा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारती जिला महामंत्री रामानुज मिश्रा महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष प्रिया सिंह करनैलगंज विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा विधानसभा मंत्री सुधांशु करनैलगंज ब्लाक मंत्री रामनाथ युवा जिला मंत्री गंगेश गुप्ता उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *