ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा/दिलीप मिश्रा
फ़तेहपुर, बाराबंकी।शिव मंदिर पर श्री राम कथा का हुआ आयोजन, कथा व्यास सुधाकर मिश्र ने भक्तों को सुनाई माता सती द्वारा श्री रामचंद्र भगवान की परीक्षा की कथा।बता दें, कि फतेहपुर तहसील के ग्राम पंचायत खैरा में स्थित महाकाल शिव मंदिर पर सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया।
जिसमें कथा के दूसरे दिन लखनऊ से पधारे कथा व्यास सुधाकर मिश्रा के द्वारा उपस्थित भक्तों को माता सती के द्वारा भगवान श्री राम की परीक्षा का रोचक प्रसंग सुनाया गया, जिसमें कथा व्यास ने बताया, कि कुंभज ऋषि के पास भगवान भोलेनाथ और माता सती कथा सुनने पहुंचे, जहां पर माता सती के मन में संशय उत्पन्न होता है, जिसको दूर करने के लिए माता सती भगवान श्री राम की परीक्षा लेने का विचार करती हैं। भगवान शिव ने उन्हें परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की जहां माता सती के पहुंचने पर ही भगवान श्रीराम ने उन्हें पहचान लिया। कथा व्यास सुधाकर मिश्र ने बताया, कि भागवत कथा सभी पापों को नष्ट करने वाली है। इसलिए भगवत कथा के श्रवण से प्राणी मात्र का कल्याण निश्चित है कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उमाशंकर वर्मा ने अपने परिजनों के साथ पूरी श्रद्धा के साथ कथा श्रवण की क्षेत्र के अन्य ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।