बदायूँ/उत्तर प्रदेश : उत्तर शासन की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में 21 फरवरी को में सदस्या एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय,पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड,ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000/-रूपये का लाभ 34 पात्र लाभार्थियो मे किसी को नही मिला बैठक मे मौजूद सहायक प्रबन्धक वित्त विकास निगम संतोष कुमार एंव अधिशाषी अधिकारी न0पा0प0 से पुनः स्वच्छकारों दिलाने की कार्रवाई के लिए आदेशित किया।

नगर पंचायत गुलड़िया मे सदस्या, वरिष्ठ लिपिक की उपस्थित में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“ पी.एम अजय, पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड,ई.पी.एफ.,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें उपस्थित लिपिक द्वारा जानकारी दी गई की नगर पंचायत गुलड़िया में को स्वच्छकार पात्र नही है। नगर पंचायत उसैहत में बैठक मा.सदस्य एंव लिपिक नितिन सक्सेना के उपस्थित में एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय, पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी, सौभाग्य योजना,उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकार को 12 लोगो ला मिला है।

नगर पंचायत उसावां में सदस्या एंव वरिष्ठ लिपिक सचिन सक्सेना में अधिकारियों एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की गई। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय,पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ.,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000/-रूपये का लाभ पात्र 7 लाभार्थियों को दिया गया। नगर पंचायत ककराला में पूजा वाल्मीकि .सदस्या के आगमन पर अधिशाषी अधिकारी राम सिंह द्वारा सदस्या के कार्यलय के सभागार मे स्वंय प्रवेश कर वहां आधे घण्टे बैठने उपरांत अधिशाषी अधिकारी राम सिंह अपने कमरे से सभागार नही उसके उपरांत सदस्या को कोई जानकारी दी गई। सदस्या बिना बैठक के वापस हो गई। अधिशाषी अधिकारी व्दारा प्रोटोकाल की खुली अवहेलना की गई।

नगर पंचायत अलापुर में सदस्य एंव लिपिक एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“ पी.एम अजय,पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी सौभाग्य योजना,उज्ज्वला योजना,सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ.,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000 /- हजार लाभ 15 लाभार्थियों को दिया गया।
नगर पंचायत वजीरगंज में.सदस्य एंव कम्प्यूटर आपरेटर मो0 आलम रहमान में एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय,पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ.,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000/-रूपये का लाभ 34 पात्र लाभार्थियों को दिया।

22 फरवरी को पी.डब्लू.डी गैस्ट हाउस में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उझानी अब्दुल सबूर, सफाई निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सहायक प्रबन्धक संतोष कुमार, आदि संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। सदस्य ने अधिकारियों एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय, पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ., पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा सदस्या को स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000/-रूपये का लाभ की जानकारी दी।

तत्पश्चात नगर पंचायत सैदपुर बैठक में सदस्य एंव लिपिक निखिल कुमार कम्यूटर आपरेटर के उपस्थित में एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठककर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ“पी.एम अजय,पात्र स्वच्छकारो पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी ली, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। स्वच्छकारो को 40000/-एक मुस्त योजना का लाभ 9 लाभार्थियो को दिया गया। पूर्व से सफाई कर्मचारियो को वर्दी का वितरण नही किया गया है। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी, मण्डी समिति सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, लीड बैक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिसौली, बिल्सी, नगर पंचायत कछला, कुवंर गांव, दहगवां, जिला निगरानी समिति अनुपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed