महराजगंज:उत्तर प्रदेश में अध्धयन कर रहे संस्थागत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ समय से मिल सके इसके लिए सरकार ने छात्र छात्राओं की आवेदन में आये त्रुटियों को सभी जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को ज़िले के उच्च शिक्षण संस्थानों के संदेहास्पद डाटा को अतिशीघ्र वेरिफिकेशन करके फॉरवर्ड कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।ऐसे में महराजगंज जिले के कुल 207 शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत SC ,OBC, और GEN के 5648 छात्र छात्राओं के संदेहास्पद डाटा जारी कर दिया है। वही जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित कर सभी संस्थाओं से 28 फरवरी तक सभी छात्र छात्राओं की संदेहास्पद डाटा सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज विभाग में जमा कराने की बात कही है।ऐसे में संदेहास्पद डाटा में शामिल सभी वर्गों के छात्र छात्राएं अपने संस्थान पर पहुँचकर अपने आवेदन त्रुटियों से सम्बन्धित दस्तावेज को जमा कर दें।इसके पश्चात छात्र छात्राओं के आवेदन की त्रुटियों को अंतिम रूप मानकर छात्रवृत्ति वितरित कर दी जाएगी।
देखें आदेश
🔵यहाँ देखें SC ,OBC एवं GEN छात्र छात्राओं की संदेहास्पद सूची एवं करें डाऊनलोड👇