शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश : जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन पर महिला कल्याण विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत यूनिटी संस्था के साथ योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक नमिता यादव द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी क्रम में नवादा इन्दे पुर में वन स्टॉप सेंटर चलाया जा रहा है जिसमें एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अमृता दीक्षित ने बताया कि महिलाओं में पुरुषों से अधिक साहस ,क्षमता व शक्ति होती है, बस महिलाओं को उसे पहचानने की आवश्यकता होती है ।

मेरी सुरक्षा ,मेरा सम्मान महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योजना के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना ,दिव्यांग पेंशन योजना, आदि समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दी व टोल फ्री नंबर 108, 181, 102, 112, 1098, 1090, 1076 आदि की जानकारी दी गई। साथ ही यूनिटी संस्था की अध्यक्ष एकता अग्रवाल द्वारा महिलाओं की समस्याओं के विषय में चर्चा की गई, संस्था के संरक्षक डॉक्टर संगीता मोहन द्वारा बेटा बेटी के भेदभाव को लेकर व महिलाओं को निराश्रित व गरीब परिवारों को समस्त योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में यूनिटी संस्था की ओर से अध्यक्ष एकता अग्रवाल, संरक्षक डॉक्टर संगीता मोहन, सोनिया गुप्ता आदि सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed