.*#हरदोई:* जिले की सीमा में 04 मार्च 2022 को 84 कोसीय परिक्रमार्थियों का प्रथम पड़ाव अतरौली क्षेत्र के ग्राम हरैंया पहुंच कर 05 मार्च को नंगवा कोथावां, 06 मार्च को गिरधरपुर उमरारी और 07 मार्च को साखिन गोपालपुर पड़ाव तक भम्रण करेगीं। 84 कोसी परिक्रमा के सम्बन्ध में सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में बैैठक डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने कहा परिक्रमा के दौरान पड़ने वाले सभी पड़ाव पर क्षेत्र के बीडीओ व नगर पंचायत / पालिका के ईओ, सड़क, विद्युत, पानी तथा शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करायें और सभी पड़ाव पर खोया-पाया शिविर स्थापित कर कर्मचारियों की तैनात करें ताकि परिक्रमा करने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। डीएम श्री कुमार ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश कि 84 कोसी परिक्रमा में पड़ने वाले रास्तों पर विद्युत लाइन जर्जर हो या तार काफी नीचे लटक रहे हो उन्हें तत्काल ठीक करायें और श्रद्वालुओं के ठहरने वाले पड़ावों पर किसी पोल आदि में करंट न आता हो उसे भी ठीक करा लें साथ ही पड़ाव पर उचित विद्युत व्यवस्था रखें तथा हर पड़ाव पर कर्मचारी की तैनाती करें। सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में डीएम ने डीपीआरओ को निर्देेश दिये कि हर पड़ाव पर पांच-पांच सफाई कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्युटी लगायें। इसके अलावा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाली सभी खराब सड़कों को तत्काल रूप से ठीक करायें और रास्ते की झाड़ियों की कटाई करा दें। उन्होने एसीएमओ को निर्देश दिये कि हर पड़ाव पर स्वास्थ्य कैम्प लगवायें एवं डाक्टरों के साथ एम्बुलेंस तथा अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें। डीएम श्री कुमार ने डीएसओ को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं को खाना आदि बनाने के लिए मिट्टी तेल का पर्याप्त व्यवस्था रखें। डीएम ने बैठक में परिक्रमा से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज ही नगर मजिस्ट्रेट व एडिशनल एसपी के साथ जाकर पूरे परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव का निरीक्षण करें और समस्त कमियों को तत्काल ठीक करायें। बैठक में एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध बताया कि परिक्रमा के मार्ग एवं पड़ाव पर संबंधित थानों के पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुरूष/महिला पुलिस की तैनात कराए जाएगें। और श्रद्वालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम वन्दना त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पाण्डे, नगर मजिस्ट्रेट डा. सदानन्द गुप्ता, एसडीएम सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ संजय पाण्डे, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र के अलावा परिक्रमा क्षेत्र सम्बन्धित बीडीओ के अलावा ईओ उपस्थित रहेे।*- रिपोर्ट जितेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी हरदोई-*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed