रिपोर्ट:राहुल राव(ब्यूरो मध्यप्रदेश)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग नगर इकाई के द्वारा लक्ष्मी टॉकीज हजारीबाग में द केरल स्टोरी फिल्म छात्राओं को निःशुल्क दिखाई गई। जिला सह संयोजक मनदीप यादव ने कहा कि यह फिल्म सभी को एक बार जरूर देखना चाहिए ताकि वे किसी के चंगुल में न फंसे और सुरक्षित रहें, उन्होंने कहा लड़कियों में भारतीय संस्कार जीवित बनाए रखने के उद्देश्य से एक साथ छात्राएं बहने को द केरला स्टोरी मूवी दिखाकर प्रेरणा देने का काम किया गया, कोई भी किसी तरह का प्रलोभन दे उसके झांसे में ना आए नगर मंत्री प्रभात कुमार ने कहा कि सभी लोगो को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार के साथ-साथ के उन्हें अपने धर्म के बारे में जानकारी देना जरूरी है ताकि उन्हें अपने धर्म के बारे में भी पता हो और वे ऐसे लोगों के चंगुल में फंसने से खुद को बचा सके और सुरक्षित रह सकें।
प्रभात ने कहा कि इस फिल्म को दिखाने का उद्देश्य बहनों को लव जिहाद की सचाई और जागरूक करना हैं जो की लव जिहाद और धर्मांतरण का शिकार ना हो, मौके पर जिला सह संयोजक मनदीप यादव, नगर मंत्री प्रभात कुमार,यशवंत कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बाबूलाल मेहता, अंजली यादव, शेखर शर्मा,विशु नायक, प्रेम कुमार, राहुल यादव, विशाल गुप्ता, चिन्मय भारद्वाज,रिचा सिंह, आकांक्षा कुमारी( छोटू),साक्षी सिन्हा, रिया ,मानसी, नियति कुमारी,मीनाक्षी,विक्रांत वर्मा, मोनिका सिंह, ख्याति कुमारी, गौरी चंदा, सत्या दीप,राहुल आर्या, सुंदर कुमार, सौरव कुमार,रानू यादव आदि सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थे।