रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी

जौनपुर।ताजा मामला जौनपुर शहर के ओलंदगंज का है ।बिजली विभाग के कुछ प्राइवेट कर्मी जो की दूसरे फीडर के वर्कर है जिन्हे बिजली चेक करने का अधिकार नहीं है ।बिजली विभाग में प्राइवेट सुपरवाइजर है ।मनमाने तरीके से शहर में बिजली चेकिंग कर रहे है उनका साथ न ही कोई लाइनमैन है न ही विभाग का कोई जेई फिर भी अवेध वसूली कर रहे है ।जिनका 2 लाख बकाया है उनकी लाइन पैसा लेके नही काट रहे है ,और जिनका 6000 बकाया है पैसा न मिलने पर लाइन काट दिए ।जिसकी चर्चा जिले में जोरो से चल रही है ।

और बिजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान है। जबकि सूबे के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है की 22 जून तक भयंकर गर्मी में एक मिनट भी लाइट न कटी जाए ऐसे में लाइट चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान करना कहा का न्याय है।इतनी गर्मी में जिसकी लाइट काटी जायेगी उसका क्या हाल होगा बड़ी मछली तो पैसा देकर 4 लाख बकाया होने पर भी लाइट काटने ने निजात पा जाते है।लेकिन गरीब असहाय लोग को प्राइवेट वर्कर परेशान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *