*
नीमच:—अखिल भारतीय नायक समाज धर्मशाला भादवा माता समिति के त्रि वार्षिक चुनाव मंगलवार दोपहर 3बजे पुरानी तहसील न्यायालय परिसर मैदान पर मेवाड़- मालवा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, नीमच मंदसौर जिले के राधेश्याम नायक, घनश्याम नायक, रामलाल नायक मुकेश नायक, रमेश नायक आदि वरिष्ठ समाज पंचजनों की उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया की गई जिसमें सर्वसम्मति से सभी समाज जनों ने समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ समाजसेवी भगत राम नायक को अध्यक्ष निर्वाचित किया। कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर भेरूलाल नायक कनावटी, उपाध्यक्ष पद पर शंकर लाल नायक, सचिव घीसा लाल नायक, सह सचिव मन्ना लाल नायक चंगेरा, कोषाध्यक्ष राजेश देवड़ा, प्रचार मंत्री रवि नायक आसपुरा, को निर्वाचित किया गया है। निर्वाचन के पश्चात समाज जनों के प्रश्न के उत्तर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगत राम नायक ने कहा कि वह शीघ्र ही समाज की आवश्यक बैठक कर समाज जनों की सहमति से भादवा माता धर्मशाला एवं समाज संगठन विकास के लिए प्रयास करेंगे और शीघ्र ही समाज के बच्चों को शिक्षा से जुड़ने के लिए मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट वार्ता कर छात्रावास भूमि आवंटन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही समाज उत्थान के लिए मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री चौहान से नायक समाज की महापंचायत बुलाने के लिए भी मांग करेंगे।
इस अवसर पर नायक समाज मंदसौर के जिला अध्यक्ष घनश्याम नायक मुंदड़ी उपाध्यक्ष मुकेश नायक बहादुरी पादरी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष राधेश्याम नायक कॉलवी,
युवा संगठन के बबलू नायक लसूडिया, रंगलाल नायक पडवई ,मंदसौर, चौक नायक कोटा , भरत नायक जावरा भाटखेड़ी, रमेश नायक रतलाम, जगदीश नायक, कैलाश नायक, मुकेश नायक कमल नायक विनोद नायक, विनायक, महेश नायक हरिश नायक ,आदि गणमान्य समाज जन उपस्थित थे। समाज जनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगतराम नायक का माल्यार्पण कर सम्मान किया।