प्रकाशनाथ वाराणसी आज दिनांक 14 अगस्त 2023 दिन सोमवार सुबह 9 बजे गुलिस्तां स्कूल व मतलउल उलूम जूनियर हाई स्कूल की जानिब से आज़ादी का अमृत महोत्सव व “मेरी माटी , मेरा देश” जन जागरूकता तिरंगा यात्रा स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गईं l समाज को जागरूक करने के लिए बच्चों ने तख्तियां हाथों में ली हुईं थीं जिसमें स्वच्छता अभियान पर और जोर देने के लिए , देश प्रेम, हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने और इस रैली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो लगी हुई तख्ती थी जो लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी l छोटे- छोटे बच्चें हाथों में तिरंगा लहराते देश भक्ति गीत गाते नजर आए l यह जागरुकता रैली काजीसादुल्लापुरा, गाजिमियां, बकरिया कुंड, ख्वाजापुरा, कमालपुरा, बड़ी बाज़ार होते हुए वापस स्कूल पहुंची । इस तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि ‘सरदार हाफिज मोइनुद्दीन (बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी)’ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की । विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘पार्षद रमजान अली । पार्षद गुलशन अली’ एवम पार्षद हाजी ओकास अंसारी मौजूद रहे lइस प्रोग्राम को सेवा भाव से कार्य कर रही जमियत यूथ के स्काउट टीम ने सकुशल संपन्न कराया साथ ही साथ चौकी इंचार्ज चौका घाट जैतपुरा श्री सूफियान खान अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे lमुख्य रूप से इस प्रोग्राम में सरदार हाफिज मोइनुद्दीन, बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी, प्रबंधक अब्दुल मोबीन, विनोद कुमार कन्नौजिया, मोहम्मद शाहिद, हाजी मोहम्मद सोवालेह, मोअज्जम अंसारी, मोहम्मद सलीम, रिज़वान अहमद (कनवीनर जमियत यूथ क्लब बनारस), नूरुल बसर, रमजान अली पार्षद, गुलशन अली पार्षद, हाजी ओकास पार्षद, अली हुसैन, गुलाब अहमद, एडवोकेट अनवर जमाल, सैकड़ों बच्चे, स्कूल स्टाफ व आम लोग शमिल रहे l सूचना हाजी ओकास अंसारी ” पूर्व पार्षद”वर्तमान पार्षद पति