बदायूँः 29 मार्च। कोविड-19 वैश्विक महामारी पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में इस कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब बदायूं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय के प्रतिनिधि एवं डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ0 मोहम्मद असलम, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा, सीडीपीओ तरुण वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य विभाग के फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारी ,विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे स मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने जिला विज्ञान क्लब बदायूं द्वारा संपन्न कराए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
 कोविड-19 से बचाव तथा एनीमिया के समुचित निदान पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए और पोस्टर्स के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी एवं इससे बचाव के संबंध में वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किए डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर असलम ने विस्तार से कोविड-19 से बचाओ एवं इससे जुड़े हुए शासन एवं प्रशासन स्तर से किए जा रहे कार्यों के बारे में स्पष्ट किया

जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी एवं एनीमिया विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया सीडीपीओ तरुण वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा ने एनीमिया रोग एवं इससे बचाव के साधन भी बताएं साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को सरकार द्वारा प्रदान की गई आयरन की गोलियां एवं सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाएं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं का हिमोग्लोबिन चेक करवाया गया और जिनका हिमोग्लोबिन कम पाया गया उन्हें आयरन की गोली देने के साथ-साथ समुचित निदान भी बताया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सीएस यादव ने और संचालन व आयोजन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने किया स समन्वयक  विवेक जौहरी ने बताया कल दिनांक 30 मार्च को इफको आंवला में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें महर्षि विद्या मंदिर बीआरबी मॉडल स्कूल  पी एस इंटरनेशनल स्कूल सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थी एवं विज्ञान शिक्षक प्रतिभाग करेंगे सशैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम जिला विज्ञान क्लब बदायूं की ओर से संपन्न कराया जाएगा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *