दिनांक 08 नवम्बर को वाराणसी स्थित परारकर भवन मे कम्युनिस्ट फ्रंट और पुर्वांचल बहुजन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्तमान और इतिहास के आईने मे फिलिस्तीन सम्बन्धित विषयक पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा. संदीप पांडेय ने कहा कि अमेरिका एक चंद पश्चिमी देश इजारईल को संरक्षण और मदद करना तत्काल बंद करे, फिलिस्तिनियों के हो रहे जनसंहार को रोका जाए, तत्काल युद्ध विराम की गारंटी की जाये , और फिलिस्तीन को संपूर्ण आज़ादी मिले और उसे एक सम्प्रभु राष्ट्र के बतौर पहचान दी जाएसंदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा,संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम के वोटिंग से अपने को अलग करना और फिलिस्तीन मे इसराइल द्वारा जारी जनसंहार पर चुप्पी साधे रखना बेहद शर्मनाक है साथ ही फिलिस्तीन की आजादी के पक्ष में खड़ा रहने की घोषित नीति के खिलाफ है.गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फिरोज मीठीबोरवाला ने कहा कि इसराईल पर हमला, 76 सालो से झेल रहे फिलिस्तिनियों द्वारा गुस्से का इजहार था, एक खुले जेल से आजादी की चाह है, और लाखो फिलिस्तिनियों पर हो रहे हिंसा , हत्या , हमला और विस्थापन के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *