बदायूँ : 11 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित अटल विहारी वाजपेयी सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें 21 अप्रैल को राजकीय औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान में आयोजित होने वाले वृहद अप्रेन्टिशिप मेले के सन्दर्भ में सीडीओ के माध्यम से बैठक में उपस्थित जनपद के समस्त सरकारी/सहकारी/निजी अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को योजित करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाना सुनिष्चित किया जाये। बैठक में राजीव कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा अपै्रन्टिशिप पोर्टल पर प्रदर्शित जनपद के विभिन्न अधिष्ठानों ने रिक्तियों की जानकारी दी गयी एंव बताया गया कि अधिष्ठान द्वारा शिषिक्षुओं को योजित करने के उपरान्त अधिष्ठानों को प्रति माह प्रति शिषिक्षु भारत सरकार की ओर से रूपये-1500.00 एंव राज्य सरकार की ओर से रूपये-1000.00 देय होगा, वैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दि किसान सहकारी चीनी मिल्स शेखूपुर, नगर पालिका परिषद, नलकूप खण्ड, जल जीवन मिशन, विधुत वितरण खण्ड एंव अन्य सरकारी तथा निजी विभागों को विषेश रूप से पोर्टल पर प्रदर्षित रिक्तियों को पूर्णतया भरने हेतु आदेशित किया गया।
बैठक मे संयुक्त निदेशक(प्रशि0/शिक्षु0), बरेली, प्रधानाचार्य, राजकीय औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, बदायॅॅू, उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विधुत वितरण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता, नल कूप खण्ड, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अग्रणी वैक के अधिकारी, प्रबन्धक, दि किसान सहकारी चीनी मिल्स, प्रबन्धक यदु शुगर मिल्स, प्रबन्धक महेश्वरी स्टेनलेस स्टील आदि ने प्रतिभाग किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं