लखनऊ : प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए कुल 153.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें प्रत्येक विश्वविद्यालय को 51.20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
बजट में नए मदों में उच्च शिक्षा विभाग के लिए 14.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में जिन तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए धन का प्रावधान किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय मुरादाबाद, मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर और मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्वविद्यालय मीरजापुर शामिल है। शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत बजट में 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके तहत छात्रों को निजी उद्योगों में इन्टर्नशिप कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) योजना के तहत मैनेजमेंट मॉनीटरिंग इवैल्युएशन एंड रिसर्च के लिए 6.20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
उच्च शिक्षा परिषद का अपना मुख्यालय होगा
इंदिरा भवन में चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का अब अपना मुख्यालय होगा। बजट में मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 30 करोड़ रुपये और नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना तथा राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों को पूरा कराने के लिए 55 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं।