कौशल विकास मिशन के द्वारा हो रहे रोजगार मेले के आयोजन से युवाओं को मिल रहा रोजगार

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई०टी०आई० एवं जिला सेवायोजन जनपद बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 17.02.2024 को विकास खण्ड विशेश्वरगंज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी श्री सर्वेश कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई श्री सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रोजगार मेला में चयनित हुए युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। विकास खण्ड विशेश्वरगंज में आयोजित रोजगार मेला में कुल 12 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 258 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया। जिसमें से 174 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान किया।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी महोदय श्री तिवारी जी ने चयनित हुए अभ्यर्थियों को चयन की बधाई देते हुए रोजगार मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य श्री मिश्रा जी ने आईoटीoआईo और कौशल विकास का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक युवाओं को सेवायोजित करने पर जोर डाला एवम् चयनित युवक युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्रभारी कार्यदेशक धर्मेन्द्र कुमार, मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, प्रवीण ठाकुर, धर्मेन्द्र गोंड, डीएसएम रविशंकर पाठक, डीपीएम भानु प्रताप, शैलेंद्र कुमार, नदीम अहमद, अबू बक्र, जिया रिजवी, निरंजन लाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

अब्दुल मजीद खान
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *