रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर-स्योहारा । संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के पावन पर्व पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंडबाजों और मन मोहक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। संत रविदास के 648 वें जन्मोत्सव पर शहर के मोहल्ला गुंगी सराय से शुरू होकर काले खां पम्प, आरएसपी इंटर कॉलेज, बड़ी रियासत, ठाकुर मंदिर, पीर का बाजार आदि स्थानों से झांकियां निकाली गई, जो बाद में चामुंडा पर पहुंची।भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ गूंगी सराय चामुंडा से हुआ। संत रविदास के जीवन को उकेरती हुई 14 मनमोहक झांकियां, मशहूर बैंड, ढोल नगाडे़, अखाड़े,डीजे के साथ बड़ी संख्या में भीड़ शोभायात्रा में शामिल रही। संत बसंता महाराज ने हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया। शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक बिश्रोई ने किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु के चरणों में अरदास कर प्रसाद ग्रहण किया। भारी संख्या में पुलिस बल समेत मौजूद रहे। रविदास महासभा के अध्यक्ष शेलैंन्द्र कुमार, मोनू उर्फ़ विकास, अमीचंद, आमिर उमर, पूनम देवी, सुषमा देवी, मास्टर जितेंद्र, मास्टर आनंद, पूर्व अध्यक्ष मास्टर विजयपाल सिंह,मास्टर महिपाल, नरेश कुमार, एडवोकेट अशोक कुमार, वीर सिंह, संजीव कुमार,चंद्र मोहन, संजय सागर आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image