विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से स्थापित विंग सॉफ्ट डिजायर एनजीओ के द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से ऑनलाइन फार्मेसी फार्मासिटीकल रसायन औषधीय महत्व पर उत्तर प्रदेश के विशेष ख्याति प्राप्त एरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद फहीम खान के द्वारा महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर फहीम खान एरा विश्वविद्यालय के बायो तकनीकी विभाग का रसायन विभाग के प्रोफेसर हैं जिनके द्वारा विश्व के विभिन्न उच्च स्तर के जर्नलों में अनेक प्रकार के शोध पत्र उच्च गुणवत्ता के इंपैक्ट फैक्टर में प्रकाशित किए गए हैं और नेचुरल प्रोडक्ट पर एक विशेष पकड़ बना रखी है जिनकी सहायता से फार्मेसी से जुड़े हुए अनेक प्रकार के छात्र-छात्राओं को के द्वारा इंस्टाग्राम ऑनलाइन लाइव व्याख्यान से जुड़कर ड्रग डिजाइन ड्रग थेरेपी ड्रग डिलीवरी से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें डॉक्टर साहब ने औषधि के निर्मित होने से लगने वाले एग्रीडेंट से लगाकर औषधि खुराक औषधि भंडारण औषधि स्पायरी डेट औषधि के गुण क्लासिफिकेशन मकैनिक आदि को समझाते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को बताते हैं विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई जिसमें यह भी बतलाया गया कि कोई भी शोधक वैज्ञानिक किस प्रकार से किसी भी औषधि का सिंथेसिस एक चैलेंज को फेस करते हुए लगातार निरंतर सालों प्रयास करके सिंथेसिस टारगेटेड ड्रग का फॉरमेशन कर पाता है और भविष्य में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री किस तरीके से तेजी के साथ ग्रो करने वाली है और फार्मेसी की इंडस्ट्री प्रत्येक वर्ष कितने का व्यापार कर रही है फार्मेसी के क्षेत्र में छात्रों का भविष्य किस प्रकार से हितेषी साबित हो रहा हैआदि आदि महत्वपूर्ण ज्ञान के लिए बहुआयामी संस्था व बहुआयामी समाचार परिवार डॉक्टर साहब की आभारी है।