रिपोर्ट – आकर्ष कुमार
दबंगों के आगे सूबे के मुखिया के मनसूबों पर प्रशासन फेर रहा पानी कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे के बावजूद दबंगों ने काट डाले पेड़ न्यायपालिका व सरकार के आदेशों को दरकिनार कर मनमानी कर रहा प्रशासन
धौरहरा खीरी ग्राम कलुवापुर निवासी रामेश्वर पुत्र गया प्रसाद ने थाना धौरहरा में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाकर बताया कि हमारी जमीन सिसैया खुर्द कोतवाली धौरहरा में लगभग 2 एकड़ 30 डिसमिल है,इस भूमि पर लगभग 7 पेड़ लगे हुए थे।इन पेड़ों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी ,इन पेड़ों को अपने को दबंग बताने वाले व राजस्व एवम वन विभाग में अपनी पकड़ बताने वाले ईश्वरदीन पुत्र छोटेलाल ग्राम सिसैया खुर्द ने अपनी दबंगई से 21 सितंबर 2024 को कटवा लिए।जबकि इस भूमि का राजस्व परिषद इलाहाबाद न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।जब इसकी खबर अगले दिन पता चली तो लिखित शिकायती पत्र थाना धौरहरा में दिया जिसके बाद दबंगों ने कटे हुए पेड़ वहीं डाल कर भाग गए। सूत्रों के अनुसार पेड़ों का कटान करने वाला ठेकेदार छोटे अंसारी भी अपने आप को दबंग बताता है ।कहता है की मेरी पकड़ वन विभाग व धौरहरा पुलिस से है।मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।यह दबंग ठेकेदार अक्सर जो जमीन विवादित होती है उसी पर कटान करता है।हालांकि धौरहरा पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पेड़ों का कटान रूक कर पेड़ वही पड़े हैं।अब देखना यह है। की दबंग ईश्वरदीन एवम अपने आप को दबंग बताने वाले ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही होती है।या ऐसे ही सूबे के मुखिया के आदेशों को दरकिनार कर के राजस्व विभाग व वन विभाग आदेशों पर पानी फेर कर कर,गरीबों पर अत्याचार देखते रहेंगे।