धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो,उ प्र):उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Class 10th & 12th Result 2022) ने रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस हिसाब से नतीजे (UP Board 10th & 12th Results 2022) मई महीने के आखिरी सप्ताह या जून महीने के पहले सप्ताह में जारी होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट रिलीज होने की तारीख और समय के विषय में कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं दी है।
इन वेबसाइटों पर देखें नतीजें-
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 50 लाख से अधिक छात्र बैठे हैं। एग्जाम 24 मार्च से शुरू हुए थे। रिलीज होने के बाद नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं, जिसका पता है – upresults.nic.in
इसके अलावा भी रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है इसलिए रिजल्ट देखने के लिए कई वेबसाइट्स की मदद लेनी होगी, वरना ट्रैफिक ओवरलोड से वेबसाइट ठप्प हो जाएगी।