रामराज थाना क्षेत्र के योगराज पुत्र राजकुमार निवासी पुट्टी इब्राहिमपुर को मेरठ पोडी, मार्ग पर भट्टे के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे बाइक सवार योगराज गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार अपने गांव से मीरापुर घर का सामान लेने जा रहा था योगराज मीरापुरके रास्ते पर भट्टे के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने अगर पीछे से टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंच कर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह व कांस्टेबल पिंकू शर्मा ने घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जानसठ सीएससी भिजवा दिया वहां पर उसकी हालत देखकर बाइक सवार को जिला अस्पताल भेज दिया गया जिला अस्पताल पूछते ही बाइक सवार की मृत्यु हो गई जिससे उसे मोर्चरी अस्पताल भिजवा दिया गया