करीमये अहलेबैत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी दुबग्गा लखनऊ की जानिब से 12 जनवरी 2025 को एक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसका आग़ाज़ तिलावते कलामे पाक से शुरू किया गयाकार्यक्रम यम शिया इस्लामी कंपटीशन की जानिब से 15 दिसंबर 2025 को हिंदुस्तान के हर शहर में आयोजन करवाया गया था यम शिया इस्लाम प्रतियोगिता के संस्थापक मिर्जा हाशिम साहब हैं जो हैदराबाद के रहने वाले हैं, जिस प्रोग्राम में सदफ फातिमा ने 514 नंबर हासिल करके लखनऊ और अपने घर वालों का नाम रोशन किया, वही दूसरा मुकाम मुमताज फातिमा जैदी ने हासिल किया क़ौम का और घर वालो नाम रोशन किया इस प्रोग्राम के फ़रायज़ को डॉक्टर काशिफ़ खान ने अंजाम दिया डॉ काशिफ खान (Era medical University) विश्वविद्यालय में खिदमत अंजाम देरहे एक शिक्षाविद् और कैरियर काउंसलर हैं जो बच्चे और बच्चियों की कैरियर काउंसलिंग करते रहते हैं प्रोग्राम में मौलाना कुर्बान अली साहब ने बच्चों को अवॉर्ड से नवाजा है और हौसला अफ़ज़ाई भी की (करीमाए अहलैबैत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी) के संस्थापक मौलाना हसन अब्बास वहीदी ने लोगो का शुक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम हर मौके पर होना चाहिए ताकि बच्चों को क़मियाबी हासिल हो सके और देश का नाम रौशन कर सके क्यूकी बच्चे हे देश के मुस्तकबिल हैं है वही इस प्रोग्राम में जनाब मौलाना ताहिर रज़ा, जवाद कुम्मी, अली ईरानी, ज़ैन अब्बास,और दीगर अफराद भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *