गेहूं खरीद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पीसीयू के आरएम ने लखीमपुर खीरी की तीन गल्ला मंडी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में चौपाल लगा कर किसानों से वार्ता भी की।
पीसीयू लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप कुमार ने आज लखीमपुर खीरी, गोला व मैगलगंज गल्ला मंडी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर मौजूद केंद्र प्रभारियों से समस्त तैयारियों की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की अधिक से अधिक किसानों से वार्ता कर क्रय केंद्रों पर गेहूं लाने की अपील करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिए की क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए साथ ही किसानों से अपील कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु वार्ता कर क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं लाने हेतु अपील करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा आरएम कुलदीप कुमार ने गांवों में जाकर किसानों के साथ चौपाल लगाकर वार्ता भी की।
