बिसौली : ओटीएस योजना के अंतिम दिन बिजलीघर में उपभोक्ताओें की लंबी लाईन देखी गईं। लोग एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने को तत्पर दिखे। वितरण खंड से अब तक 12 करोड़ रूपए की राजस्व वसूली हो चुकी है। एकमुश्त समाधान योजना की वृहस्पतिवार को अंतिम तिथि थी। यहां बता दें कि सरकार ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ओटीएस की आखिरी डेट कई बार बढ़ाई थी। आज विद्युत वितरण खंड कार्यालय में योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अधिशासी अभियंता रामलाल ने बताया कि आज कुल दो करोड़ रूपए की वसूली हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 12 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 1150 बड़े बकाएदारों के विद्युत संयोजन काटे जा चुके हैं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)