रुदौली/अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित वाहन स्वामी ने फर्जी चालान काटने वाले हल्का दरोगा राधेश्याम सिंह व सिपाही सौरभ यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए रुदौली क्षेत्राधिकारी व ऑनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
वाहन स्वामी का कहना है की वह इससे पूर्व में 3-4बार बेगारी कर चुका है।परन्तु बार बार बेगारी न करना महंगा पड़ गया। आहत कार मालिक ने सीओ ऑफिस पहुंचकर अपने वाहन के सारे पेपर दिखाया।और सीओ को अवगत कराया की बिना किसी पूंछ तांच के युवक का चालान काट दिया मामला तूल पकड़ते देख सी ओ ने मामले में चालान शुल्क माफ कराने की बात कही है।हम आपको बता दें की पूरा मामला मवई थाना क्षेत्र का है ।
पीड़ित श्रोहन लाल पुत्र साहब लाल ने मवई पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर ऑनलाइन आईजीआरएस कर व सीओ से मिलकर मामले में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल मामला जो भी हो मवई पुलिस की इस कार्यगुजारी से क्षेत्रीय वाहन मालिकों में काफी रोष व्याप्त हैं।
रिपोर्ट:मुरारी यादव