रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी


जौनपुर/यूपी:मुंगरा बादशाहपुर थाना के पंडित का पुरवा लौह के निवासी सुभाष पांडे के नाती सत्यम पुत्र राहुल उम्र 10 महीने 10 दिन का था 7 महीने पहले घर से गायब हुआ है दादी के पास लेटा था दादी बता रही हैं कि एक नौजवान युवक रात में चारपाई पर से उठा लिया और हम लोग चिल्ला रहे हैं लेकिन लेकर भागा पुलिस छानबीन की कई टीमें गठित की लेकिन पता नहीं लगा पाई थी।

अब गांव वालों ने एंव सत्यम के दादा सुबास पान्डे ने प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना के हीरागंज चौराहे पर हरीश्चंद्र केसरवानी जिसके पास औलाद नहीं है के पास अपना बच्चा सत्यम को देखा है और बच्चे की पहचान किया अब बच्चे का नाम सत्यम से विष्णु रखा गया है हरीश्चद्र केसरवानी ने कहा यह बच्चा में नदी के किनारे पाया कभी बताता है तालाब किनारे पाया कभी बताता है सुमन नाम की महिला ने दिया लेकिन इस समय जज सिंह अन्ना पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर मामले की जानकारी ली पीड़ित परिवार 4 दिन से बिना खाए पिए बैठा हुआ है और रो रो कर बुरा हाल है पीड़ित परिवार का कहना है कि जिलाधिकारी जौनपुर मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं इसलिए हम लोग बिना खाए पिए लेटे हुए हैं और जब तक जिलाधिकारी जौनपुर हमारा बच्चा वापस नहीं देते हैं तब तक हम लोग भूख से मर जाएंगे लेकिन हर हाल में हमारा बच्चा वापस दे ।जज सिंह अन्ना थानेदार मुंगरा बादशाहपुर से मिले थानेदार मुगरा बादशाहपुर ने कहा कि फरवरी 22 में प्रतापगढ़ के हरीश चंद्र केसरवानी के पास बच्चा विष्णु मौजूद था जबकि सुभाष पांडे का नाती सितंबर 22 में गायब है इसलिए वह बच्चा इनका सत्यम नहीं हो सकता ।अन्ना का कहना है कि 24 घंटे तक अल्टीमेटम जिलाधिकारी जौनपुर को दे रहा हूं वापस नहीं किए तो पंडित का पुरवा लौह के पूरा गांव सामूहिक रूप से भूख हड़ताल करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *