सहसवान के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में खंडवा,टिटौली,रियोनायी,तिगरा व मोहम्मदपुर ऊदा न्यायपंचयतो की बैठक जूनियर हाईस्कूल खितौरा में व शेष सात न्याय पंचायतों की बैठक बीआरसी केंद्र कोल्हाई पर आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने बैठक में शिक्षकों से संचारी रोगों की रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यक्रम के महत्व को बताया। अन्त में एआरपी राजन यादव,ओमप्रकाश,जमील अहमद ने जागरूकता संदेश के साथ साथ शिक्षकों को वार्षिक परीक्षाफल वितरण करने व नवीन सत्र की अच्छी शुरुआत करने की अपील की।
निवर्तमान शैक्षिक सत्र के परीक्षा फल वितरण तथा आगामी शैक्षिक सत्र की तैयारियों को समझाते हुए मिशन प्रेरणा की सफलता के लिए काम करने का आवाहन किया।वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र गुलाटी द्वारा सभी का आशीर्वाद एवं आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर फहीम अहमद नीलम रेंडर,दीपक कुमार ,भूपेंद्र शर्मा ,वीरेंद्र,हरिशंकर शर्मा,राजेंद्र गुलाटी,अजयपालसिंह,रामप्रताप,सुभाष,परवेज , राजकुमार ,नीरज समेत सभी संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं