रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया-सोशल मीडिया के माध्यम से लोधी समाज को गाली गलौज और भड़काऊ पोस्ट की l
जिसमें वीरांगना अवंती बाई फाउंडेशन समिति के द्वारा संज्ञान में लेकर लवकुश शर्मा पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बेरी कपरिया के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया l जिसमें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से वीडियो अपलोड कर समस्त लोधी राजपूत समाज में एक जातीय में हिंसा फैलाने की कोशिश की हैl जिसमें वीरांगना अवंती बाई फाउंडेशन के पदाधिकारी फूल सिंह राजपूत, मनीष कुमार, पंकज कुमार, शरद कांत ,ब्रजनंदन सिंह,उदय वीर कृष्ण नारायण,पवन, अरविन्द सिंह,आदित्य ,रजनीश, संतोष, संग्राम ,विशाल , डॉ झब्बू सिंह आदि के द्वारा संज्ञान में लेकर उपरोक्त के खिलाफ कोतवाली अजितवाल में शिकायती पत्र दिया l और कठोर कार्रवाई की मांग की हैl