समर कैरम लीग रैंकिंग टूर्नामेंट सम्पन्न ।

रोहित सेठ

महिला वर्ग  मे अंजली  केशरी  पुरुष वर्ग में  कृष्ण दयाल यादव  बिजेता बने ।
वाराणसी 4 जुलाई वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में इंग्लिशयालाइन स्थित *चंद्रा त्रिपाठी क्रीडा कक्ष *में चल रही  *समर कैरम रैंकिंग प्रतियोगिता * के महिला वर्ग  का खिताब नेशनल  खिलाड़ी अंजलिसकेशरी और पुरुष वर्ग  का खिताब   कृष्ण दयाल यादव के हाथ लगा  प्रतियोगिता के अन्तिम  दिन *खेले गए  महिला वर्ग  कै फाइनल मैचों में  अंजलि केशरी ने सीनीयर नेशनल खिलाड़ी कामना गुप्ता को  बिना किसी संघर्ष  के सीधे  दो सेटों में 25=8,25=7  से  हराकर  जहां विजेता होने का गौरव अर्जित  किया तो वहीं पुरुष  वर्ग  के फानल में इस बार मुकाबला दो भाइयों के बीच हुआ  जिसमें नेशनल  प्लेयर शिवदयाल यादव  को जिले के नम्बर वन  खिलाड़ी प्रतिभावान कृष्ण दयाल यादव  ने दो सीधे सेटों में 25=621=8 से हराकर  खिताब पर शानदार  ढंग  से कब्जा जमाया ।

इससे पूर्व पुरुष वर्ग के दोनों सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में शिवदयाल यादव ने सीनीयर खिलाड़ी अशोक सिंह को दो सीधे सेटों में 5=14,24=10 से हराया तो वहीं जिला चैम्पियन कृष्ण दयाल यादव ने पूर्व जिला चैम्पियन अश्वनी चक्रवाल को दो सीधे सेटों 20=8,13=11 से हराकर फाइनल में जगंह बनाया ।
फाइनल मैच के तुरंत बाद में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने महिला एव॔ पुरूष वर्ग में प्रथम चार में अपनी जगंह बनाने वाले चार चार खिलाड़ियोः को पुरस्कृत करते हुये इस महत्वपूर्ण अभ्यास टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिये आयोजन समिति के संयोजक अश्वनी चक्रवाल और चीफ रेफरी रमेश वर्मा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और बनारस की टीम से कानपुर स्टेट कैरम चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ पूरी महिला पुरूष टीम के प्रति शुभ कामना प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन अश्वनी चक्रवाल किया ।
मैचो का संचालन के रेफरी श्री रमेश वर्मा के नेतृत्व में श्री प्रसाद सोनी, सन्दीप यादव और प्रशान्त कुमार और नूरैन खान , झुनझुन गुप्ता ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *