ग्रामीणों के शिकायत को ग्राम प्रधान ने ठुकराया तो ग्रामीणों ने फावड़ा उठाया चलाया स्वच्छता अभियान तालाब में भरी पड़ी थी गन्दगी॥

रोहित सेठ

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनीपुर स्थित मुस्लिम बस्ती के समीप तालाब में इन दिनों गन्दगी का अंबार लगा हुआ है।पीएम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जहाँ जागरूक किया जाता है वही उनके ही संसदीय क्षेत्र में ग्रामीणों के शिकायत का ग्राम प्रधान उमेश पटेल ने जब संज्ञान नही लिया तो ग्रामीणों ने स्वयं फावड़ा उठाया और स्वच्छता अभियान चलाया,उपरोक्त तालाब में बीते दिनों बारह वर्षीय बालक की डूबने से जहाँ मौत हो गयी थी वही इस तालाब में बिजली का पोल भी है जिससे पानी मे करंट प्रवाहित होने से कई मवेशियों की भी मौत हो चुकी है।ग्रामीण शाहिद अंसारी,सहजाद,टीपू,कुर्बान,परवेज,सहाबुद्दीन,जितेंद्र,आजाद,करिया इत्यादि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से तालाब को साफ कराने की माँग किया था लेकिन तालाब को साफ कराना ग्राम प्रधान मुनासिब नही समझे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन से शिकायत किया तो ब्लाक से जेसीबी व ट्रैक्टर भेजा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *