मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक आहूत की गयी॥
रोहित सेठ
बैठक में नगरीय बसों में संशोधित किराया, 04 वाटर टैक्सी को पुनः पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने, ऑक्शन रेट रिवाइज करने तथा बंद पड़े गोदौलिया मार्ग के चलते बसों को बेनियाबाग तक ले जाने की सहमति बनी॥
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की 29वीं बैठक आहूत की गयी जिसमें निदेशक मंडल द्वारा सिटी ट्रांसपोर्ट को मिली 04 वाटर टैक्सी को पुनः पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया।
नगरीय बसों में संशोधित किराया लागू करने हेतु भी बैठक में सहमति बनी। किराये के स्लैब में रू0 2.00 होने के कारण परिचालकों को यात्रियों से पैसा लेने एवं उनको वापस करने में दिक्कत होने के दृष्टिगत अन्य शहरों की भाँति राउड फीगर रू0 5.00 में संशोधित किया गया।
बैठक में ऑक्शन रेट रिवाइज करने के संबंध में बात हुई ताकि निष्प्रयोज्य पड़े 11 वाहनों तथा स्क्रैप की नीलामी की जा सके जिसपर मंडलायुक्त ने यूपीएसआरटीसी के मानक के अनुरूप कमेटी बनाकर देखने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट के बसों पर लोगो फाइनल करने हेतु नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया।
सिटी ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत इमर्जेंसी फंड हेतु चार लाख वार्षिक सुरक्षित रखने के प्रस्ताव पर मंडलायुक्त द्वारा वित्तीय समिति की सहमति लेने को निर्देशित किया गया।
सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा रोपवे कार्यों के चलते बंद पड़े गोदौलिया मार्ग के विकल्प के रूप में सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों को बेनियाबाग तक ले जाने हेतु सहमति बनी।
बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार समेत वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।