व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने व्यापारीयो की समस्याओ को लेकर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी से की औपचारिक मुलाकात।
रोहित सेठ
वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने व्यापारियों के साथ व्यापारी समस्या को लेकर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी से की व्यापारियों के समस्या के मुद्दे पर बात किया और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। मुलाकात के समय मुख्य रूप से राजू सोनी ईसान अहमद हमराज़ भाई राधा सेठ शबाना बानो शिवम् सेठ गणेश मिश्रा मौजूद रहे