{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

डुमरियागंज ब्लाक कई पंचायतों में मनरेगा सोसल आडिट में हो रही अनियमितता

सूरज गुप्ता
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।

जिले के विकास खण्ड डुमरियागंज आखिर सुर्खियों में क्यों रहता हैं। मनरेगा सोसल आडिट में हो रही धांधली का मास्टरमाइन्ड कौन है? जिले के विकास खण्ड डुमरियागंज में मनरेगा सोसल आडिट हवा में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत फत्तेपुर, गौरी पाठक, हबीबपुर में भगवान भरोसे सोसल आडिट चल रहा हैं। 100 दिन की रोजगार में एक भी मजदूर को रोजगार नहीं मिली। वहीं ग्राम पंचायत फत्तेपुर, गौरी पाठक, हबीबपुर के ग्रामीणों को बिना बुलाये सोसल आडिट कोरम पूरा किया गया।
मनरेगा सोसल आडिट भ्रष्टाचार की भेट चढ गया, वहां सिर्फ विधवा, वृद्धा पेन्शन की आडिट किया गया। वहीं ग्राम पंचायत फत्तेपुर, गौरी पाठक, हबीबपुर के ग्रामीणों का आरोप लगाया कि चन्द ग्राम पंचायतों में मनरेगा सोसल आडिट कागजों में कोरम पूरा किया गया है। सोसल आडिट टीम के कर्मचारी 10 लोगों को लेकर एक वर्ष की आडिट खत्म कर रहे हैं और ग्राम पंचायतों में सोसल आडिट में अनियमितता पायीं गयीं। वहीं अक्सर ग्राम पंचायत सचिव मनरेगा सोसल आडिट में गायब रहते हैं। लेकिन गौरी पाठक के सचिव हाजिरी लगाने के लिए ही कुछ क्षण के लिए मौजूद थे। इस दौरान मीडिया ने मनरेगा मजदूर से मिलने पर मजदूरों ने बताया कि उनको नहीं पता किस योजना का ग्राम पंचायत में आडिट हुआ। आखिर प्रशासन क्यों मौन है? जिलाधिकारी महोदय एक नजर इधर देख लिजिए। गांव के ग्रामीणों को मनरेगा तक को नहीं पता है मनरेगा सोसल आडिट कब हुआ। सोसल आडिट टीम अपनी नौकरी दांव पर लगाकर भ्रष्टाचार रहे हैं। विकास खण्ड डुमरियागंज जमकर मनरेगा सोसल आडिट टीम केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना सत्यापन व बिना ग्रामीणों से बैठक किये ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना गौर नहीं किया गया, सिर्फ विधवा, वृद्धा पेन्शन की ही आडिट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।