रिपोर्ट __मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी धामपुर

धामपुर/बिजनौर । खाद्य विभाग की टीम और व्यापारियों में सोमवार को नोकझोंक हो गई। टीम में शामिल अधिकारी बाजार में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापे मारने के लिए गए थे। काफी देकर नोकझोंक के बाद टीम ने करीब आधा दर्जन दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे।सोमवार शाम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम बड़ी मंडी पहुंची। टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अधिकांश किराना व्यापारियों ने टीम की कार्रवाई को देख दुकानों के शटर गिरा लिए और दुकानों को छोड़ इधर-उधर हो गए। टीम ने बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। हालांकि इस दौरान टीम को दुकानों से कुट्टू का आटा नदारद मिला। टीम ने दुकानों से बेसन, मिर्च मसाले, कचरी, किशमिश आदि के सैंपल भरे। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों ने कुटटू के आटे को अलग स्थान पर हटा लिया। इस मौके पर व्यापारियों की काफी देर तक टीम के अधिकारियों से नोकझोंक हुई। व्यापारी नेता अजय कुमार पिंटू आदि व्यापारियों ने जांच के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान करने का आरोप लगाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेज जाएंगे। मिलावट पाए जाने पर फुटकर के साथ थोक विक्रेताओं पर भी कार्रवाई होगी। टीम में अनिल कुमार, डीके वर्मा, शम्भूदयाल, रेनू सिंह, नरेश कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *